स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत 30 साल की सेवा पूरी करने वाले सहायक शिक्षकों को क्रमोन्नति वेतनमान मिलेगा। संचालनालय कोष एवं लेखा ने इस बारे में सोमवार को आदेश जारी कर दिए। इसमें जीएडी के 30 सितंबर एवं 25 अक्टूबर 2017 में जारी निर्देशों का जिक्र किया गया है।
आयुक्त लोक शिक्षण से यह भी साफ कहा है कि संभागीय एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश जारी किए जाएं कि 19 अप्रैल 1999 में दिए गए निर्देशों के अनुरूप ही सहायक शिक्षकों की भर्ती पदोन्नति नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए ही वेतनमान का लाभ दिया जाए।
सहायक शिक्षकों के साथ भेदभाव किया
मप्र शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुभाष सक्सेना ने कहा कि सहायक शिक्षकों के साथ भेदभाव किया गया है। संगठन ने कई बार विसंगति से अवगत कराया। इसके बावजूद विसंगति दूर नहीं की गई। 30 साल की सेवा पूरी करने पर सहायक शिक्षक की ग्रेड पे 3600 से बढ़ाकर 4200 की गई है, जबकि यूडीटी की ग्रेड पे 4200 से सीधी 6600 कर दी गई है