कविता

सडक बिजली पानी स्कूल की जो बात करेगा

आने वाले समय में वही देश पर राज करेगा ।।

************************************


 

डाॅ देवेन्द्र जोशी

 

दिल्ली चुनाव में फिर झाडू का परचम लहराया


कोशिश करने पर भी शाहीन बाग काम न आया

 

धर्म -  सम्प्रदाय पर भारी पडा विकास का राग

भडकाने पर भी भडक न पाई संप्रदाय की आग

 

जय श्रीराम छूटा पीछे, चला नारा जय बजरंगबली

हनुमान को हथियाने से मची विपक्षी खेमे खलबली

 

ऊब चुकी है जनता अब मजहब के नारों से

दूर रहना चाहती है जनता धर्म किनारों से

 

इस जीत का संदेश है करो विकास के काम

जो जैसे कर्म करेगा उसका होगा वैसा अंजाम

 

अरविन्द केजरीवाल ने लगाई जीत की हैट्रिक

संदेश साफ है काम जरूरी है, नहीं कोई ट्रिक

 

सडक बिजली पानी स्कूल की जो बात करेगा

आने वाले समय में वही देश पर राज करेगा ।।