आवश्यकता आविष्कार की जननी है। कोरोना की वैश्विक महामारी ने अंग्रेजी शब्दकोषों को नए शब्द शामिल करने पर विवश कर दिया। विश्व के दो प्रतिष्ठित शब्दकोषों में से एक मरियम वेब्स्टर ने अपने अब तक के इतिहास का सबसे तेज अपडेट करते हुए अपने शब्दकोष में एक दर्जन नए शब्द शामिल किए हैं। आमतौर पर किसी शब्दकोष में नए शब्द शामिल करने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कडे प्रावधान से गुजरना पडता है। उसके लिए संबंधित शब्द को करीब एक दशक तक चलन में रहने के बाद ही शब्दकोष में शामिल होने की पात्रता आती है। लेकिन ताजा।अपडेशन मात्र 34 दिन में ही हो गया क्योंकि यह समय की मांग थी। इस दृष्टि से यह अब तक का सबसे ताबतोड अपडेशन है। पिछला अपडेशन 1984 में एड्स की बीमारी के बाद हुआ था। 11 फरवरी की जिनेवा प्रेस कान्फ्रेंस के बाद हुए अपडेशन के बाद मरियम वेब्स्टर अंग्रेजी शब्दकोष में शामिल हुए नए शब्द इस प्रकार हैं-
नई कोरोना शब्दावली आई डिक्शनरी में
नई कोरोना शब्दावली का हुआ डिक्शनरी में समावेश
******************************************
डाॅ देवेन्द्र जोशी
कोरोनावायरस डिजीज 2019
कोविड -19
कम्युनिटि स्प्रेड - सामुदायिक प्रसार
काॅन्टैस्ट ट्रेसिंग - सम्पर्क खोज
सोशल डिस्टैसिंग - सामाजिक अंतराल
सुपर स्प्रैडर - महा प्रसारक
इंडेक्स केस - प्रथम प्रकरण
इंडेक्स पेशेंट - प्रथम रोगी
पेशेंट जीरो - मूल रोगी
सेल्फ क्वैरंटीन - निजेकांतवास।
जबकि दूसरे प्रतिष्ठित अंग्रेजी शब्दकोष ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने उपरोक्त शब्दों में से सिर्फ तीन कोविड-19, सोशल डिस्टैंसिंग और सैल्फ क्वैरंटीन को ही चुना है। उसके द्वारा अपने शब्दकोष में शामिल किए गए 11 नए शब्द ये हैं-
एल्बो बंप - कोहनी उभार
टु फ्लैटनद कर्व - प्रसार समतलन
इन्फोडेमिक - सूचना महामारी
पीपीई - निजी सुरक्षा उपकरण
आर 0 या आर नाॅट- किसी एक संक्रमित से संक्रमण पाने वाले लोगों की औसत संख्या
सेल्फ आइसोलेशन - स्व पृथकतावास या स्वेकांत
शेल्टर इन प्लेस - अपने स्थान में सीमित
सोशल आइसोलेशन - सामाजिक अलगाव
डब्लूएफएच - वर्क फ्राॅम होम यानी घर से काम।